आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार जारी, डुमरियागंज के इमरान लतीफ़ बने बौद्ध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार जारी, डुमरियागंज के इमरान लतीफ़ बने बौद्ध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष


 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय गोमतीनगर में प्रेस कांफ्रेंस की इस दौरान निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और इंजीनियर इमरान लतीफ मौजूद रहे. संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के संगठन का विस्तार तेजी से चल रहा है. 7 हजार वार्ड के प्रभारी बन चुके हैं. तीन हजार वार्ड कमेटी बन चुकी हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ला प्रभारी बनाने का अभियान शुरू कर रही है. 25 से 30 घर के ऊपर एक प्रभारी. माइक्रो लेविल तक आम आदमी पार्टी का संगठन जाएगा. एक एक आदमी से जुड़ सकें अपनी बात पहुंचा सकें. 


संजय सिंह ने कहा कि यूपी 403 सीटों का प्रदेश है. 80 लोकसभा का प्रदेश है. आबादी के हिसाब से यूरोप के बराबर है. 


उत्तर प्रदेश को आठ प्रांत में बांटकर संगठन अपना विस्तार करेगी. जनपद की डुमरियागंज सीट से पार्टी के प्रत्याशी रहे इंजीनियर इमरान लतीफ़ को बौद्ध प्रांत का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

बौद्ध प्रदेश मे बहराईच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जनपद शामिल हैं.

इमरान लतीफ़ ने कहा कि बौद्ध प्रांत के जिलों मे पार्टी संगठन को बूथ तक बनाकर आगामी नगर निकाय चुनावो को पूरी ताक़त से लड़ा जायेगा

इसके अतिरिक्त पश्चिमी प्रांत में अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, ब्रज प्रांत की अध्यक्ष डॉ० हृदेश चौधरी, बुंदेलखंड प्रांत के अध्यक्ष विवेक जैन, रुहेलखंड प्रांत के अध्यक्ष मो० हैदर, अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष सूरज प्रधान, पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव, काशी प्रांत के अध्यक्ष के पवन तिवारी होंगे. जोनों के प्रभारी बौद्ध प्रांत के प्रभारी डा० अनुराग मिश्रा, रुहेलखंड प्रांत के प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, अयोध्या प्रांत के प्रभारी विकास पटेल, पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी अभिनव राय होंगे. उन्होंने कहा कि बाकी बचे 4 प्रांतों के प्रभारियों की घोषणा हम जल्द करेंगे. 

इमरान लतीफ़ को नई ज़िम्मेदारी मिलने पर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत प्रदेश के तमाम नेताओ न बधाई दी.. 


जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष महेश राव, प्रमोद मिश्रा, सूर्य त्रिपाठी, इरम रिज़वी, देवेंद्र नाथ अंबेडकर, सूफियान मनिहार, रावी रिज़वी आदि ने बधाई..

No comments