जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टेरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टेरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ


 बलरामपुर। आम जनमानस को सुरक्षित स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ को गुणवत्तापरक उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद स्तरीय स्टेरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद से पाॅलीथिन मुक्त कराने का निर्देश समस्त ईओ को दिया गया। इसके अतिक्ति उन्होंने आम जनमानस से अपील किया है कि पाॅलीथिन का उपयोग न करें, जलसंचय करें, पेयजल का दुरुउपयोग न करें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छ खाद्य पदार्थों का उपयोग करें, जिससे आमजनमानस का स्वास्थ्य ठीक रहे।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने हेतु स्टेक होल्डर्स एवं जनसामान्य सहभागिता करने हेतु कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक मंे समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्कताओं के अनुरूप अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति तैयार करके लागू किया जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने दूध एवं दुग्ध पदार्थों की मिलावट की रोकथाम के लिए किये गये कार्यों का अनुश्रवण एवं रणनीति तैयार करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद में संचालित विद्यालयों में खाद्य पदार्थों में मिलावट और उनके पहचान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया।

उन्होंने कहा कि खाद्य अपमिश्रण एवं नकली अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों के रोकथाम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग प्राप्त किया जाए तथा जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उपभोगताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।  उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त सरकारी राशन एवं मदिरा की दुकानों का लाइसेन्स मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा, जिसका पंजीकरण कराना अनिवार्य है।  जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सरकारी राशन की दुकानों का लाइसेन्स तत्काल जारी कराए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आबकारी की समस्त सरकारी दुकानों का भी लाइसेन्स जारी किया जायेगा। जिसमें तुलसीपुर क्षेत्र के कुछ सरकारी दुकानों का लाइसेन्स मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है, जिले में बचे हुये दुकानों का लाइसेन्स बनवाने का निर्देश सम्बन्धित को दिया गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त योगेश कुमार द्विवेदी, लालमणि यादव, सत्यवीर सिंह, बृजेश कुमार वर्मा, अपर सीएमओ डा0 अजय कुमार, सीओ राधारमण सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी इम्तियाज खाॅन, ईओ बलरामपुर राकेश कुमार जायजवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, जिला पूति अधिकारी कुॅवर प्रताप सिंह, दुग्ध विकास अधिकारी भूपति सिंह, मेडिकल महामंत्री अजय श्रीवास्तव, खाद्य एवं पोषण प्रतिनिध शिवकुमार द्विवेदी, उपभोक्ता प्रतिनिधि विवेक सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments