नन्हे-मुन्ने बच्चों को वस्त्र वितरण
कानपुर, आरंभ फाउंडेशन द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम पी रोड कोलकाता बाजार के निकट किया गया।संस्था ने लोगों से आव्हान करके वस्त्रों को इकट्ठा किया फिर जरूरतमंदों को वितरित किया।
बच्चे, महिलाओ, पुरुषों एवम वृद्ध सभी ने अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से वस्त्रों का चयन किया। वस्त्र पाकर सभी के चेहरे खिल गए।दो घंटे मे करीब 300 से 400 वस्त्रों का वितरण हुआ।आरंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के और भी कार्यक्रम संस्था समय समय पर कराती रहेगी जिससे जरूरतमंदों की कुछ मदद होती रहे। संस्थापिका सुमन लता, महामंत्री दीप्ती दीक्षित, अंकुर दीक्षित, मयंक श्रीवास्तव, नैराती मौजूद रहे।
Post a Comment