गोविंद नगर प्रीमियर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिताआयोजन
कानपुर, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस एकेडमी (खालसा इण्टर कालेज गोविन्द नगर कानपुर) द्वारा गोविन्द नगर प्रीमियर लीग 2022 - किक्रेट प्रतियोगिता दिनांक 19 जून से 26 जून 2022 तक स्थान खालसा ग्राउण्ड गोबिन्द नगर कानपुर में आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य रुप से अमिताभ बाजपेई विधायक आर्य नगर), अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) नगर अध्यक्ष सपा ओम प्रकाश मिश्रा ने किया गया । जिसमें आज मुख्य रुप से 02 टीमों ने क्रमशः कानपुर लायंस (सिंधी कालोनी पार्क शास्त्री नगर) एवं सेवा सुपर जायंट्स के बीच प्रथम मैच खेला गया व अन्य 16 टीमों द्वारा यह मैच 26.06.2022 तक खेले जायेंगे। फाइनल मैच दिनांक 26.06.2022 को खेला जायेगा जिसमें विजेता टीम को 11,000/- उपविजेता को 5,100/- का इनाम दिया जायेगा। आयोजक:- रमन भुल्लर (संरक्षक), हैप्पी सिंह, सहज सिंह एवं तरनजीत सिंह भाटिया जिसमें मुख्य रूप से- गगनदीप सिंह (सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी), आकाश अरोड़ा (पूर्व पार्षद प्रत्याशी), नीरज चड्डा (पार्षद प्रतिनिधि), नवीन पंडित (पार्षद), सनप्रीत सिंह, विक्की फेरवानी, धर्मेन्द्र सिंह (बाली) एवं तरुण ग्रोवर रीस आदि लोग उपस्थित रहें।
Post a Comment