राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

 


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा समस्या समाधान शिविर शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में आयोजित किया|शिविर मे विवाह पुरस्कार योजना,  बैट्री चलित ट्राईसाईकिल, रेलवे रियायति प्रमाण पत्र, रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड विकलांग , विधवा , वृद्धा पेंशन , कृतिमअंग उपकरण, दुकान संचालन ऋण योजना , विकलांग विवाह पुरस्कार योजना सहित सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं के आवेदन भरे गये |शिविर में कुल 168 दिव्यांगजनों सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया|

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनो की सुविधा के लिये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी  शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में शिविर का आयोजन करती है|आज के शिविर में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, शिवदेवी सिंह चौहान, गुड्डी दीक्षित ने सहयोग किया|

 

No comments