प्रेरणा कैंटीन का सीडीओ ने फीता काटकर किया उद्घाटन
देवा, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवा में कार्यदेव बाबा स्वंय सहायता समूह, इस्माईलपुर द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्धघाटन सीडीओ महोदया श्रीमती एकता सिंह ने फीता काटकर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में प्रेरणा कैंटीन के खुल जाने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई इससे जहाँ एक ओर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों व यहाँ आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त खानपान की वस्तुएँ उपलब्ध रहेगी साथ ही प्रेरणा स्वंय सहायता समूह जो इस कैंटीन का संचालनकर्ता है इसके सदस्यों की आय में भी वृद्धि होगी। और अन्य
अन्य गठित स्वंय सहायता समूह इससे प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर सीडीओ श्रीमती एकता सिंह के साथ बीडीओ देवा, जवाइंट बीडीओ देवा, सीएचसी अधीक्षक देवा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक देवा, अरविंद कुमार, ममता सिंह एवं सीएचसी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment