जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर सभी थाने पर   माह के द्वितीय शनिवार पर जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। 

जिलाधिकार श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना महाराजगंज तराई में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि राजस्व/ भूमि सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा थाना महाराजगंज तराई का निरीक्षण किया गया। थाने के मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।

कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया



No comments