उत्तर प्रदेश (UP) में शनिवार को भी गर्मी के प्रकोप में कोई कमी नहीं आएगी. इस दौरान प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी 'लू' का दौर बरकरार रहेगा
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रयागराज, कानपुर देहात, आगरा, बांदा, झांसी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी सहित कई जिलों में 'लू' चलेगी. वहीं पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर सहित कई हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी जिलों में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं में भी शनिवार को हल्की बारिश के आसार हैं. पश्चिमी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने 'लू' चलने और बारिश के आसार को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है. राज्य के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. इससे पहले राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया
Post a Comment