जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से जुमें की नमाज को लेकर संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया भ्रमण व आमजन से स्थापित किया गया संवाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तरुप से जुमें की नमाज को लेकर संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया भ्रमण व आमजन से स्थापित किया गया संवाद

 


संतकबीरनगर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्तरुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत खलीलाबाद शहर में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त / भ्रमण किया गया  ।  भ्रमण के दौरान जनमानस से आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा आपस में मिल जुलकर रहने तथा किसी प्रकार की भी भ्रामक सूचना पर विश्वास नहीं करने तथा किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि करने वालों व्यक्तियों के सम्बन्ध में तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गयी । भ्रमण के दौरान संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व आमजन से संवाद स्थापित किया गया, जिसमें सभी से जनपद में अमन, चैन, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गयी । लोगों से बताया गया कि बच्चों को समझायें कि अफवाहों पर ध्यान न दें, कोई भी गलत खबर पोस्ट / शेयर न करें एवं कानून का साथ दें । जनपद पुलिस संवाद, सुरक्षा और शक्ति के माध्यम से जनपद में अमन, चैन, शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है ।

No comments