माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट 2022 का परीक्षाफल घोषित हो गया
संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट 2022 का परीक्षाफल घोषित हो गया।परीक्षा के 56 दिन बाद घोषित परीक्षाफल को लेकर परीक्षार्थियों व अभिभावकों में उत्साह रहा।
कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वतीर विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज खलीलाबाद के शुभम सिंह ने 500 में 451 अंक हासिल करके 90.2 प्रतिशत से सफलता अर्जित करके जिले में पहला स्थान पर रहे। एसआर एन सी केवी इंटर कालेज सिकरी की कविता 500 में 446 (89.20 प्रतिशत) अंक से जिले में द्वितीय स्थान पर रही। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर खलीलाबाद के विद्यार्थियों ने बोर्ड में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 202 में 201 ने परीक्षा दी। दो विद्यार्थियों ने जिले के टाप टेन में जगह बनाई है। 23 विद़्यार्थियों ने 87 प्रतिशत से अधिक अंक से सफलता अर्जित किया। इंटरमीडिएट में विद्यालय के शुभम सिंह ने जिले में प्रथम स्थान तो सूरज यादव ने चौथा स्थान अर्जित किया। महेश कुमार ने 86.6, आकृति अग्रहरि ने 86.2, गौरव यदुवंशी 83.8 प्रतिशत अंक से सफलता अर्जित किया। प्रधानाचार्य राकेश अग्रहरि ने बताया हाईस्कूल में एक को छोड़कर सभी ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत परिणा रहा। प्रधानाचार्य के साथ प्रबंधक लक्ष्मण, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा, परीक्ष प्रमुख अरूणेंद्र नाथ तिवारी, अखिलेश, अरविंद राय, चंचल, हनुमान, सुखेंदु, राजकुमार, रामाज्ञा्र प्रदीप कुमार, अंबुल, दयाशंकर आदि ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामना दी। जो पीछे रह गए उन्हें परिश्रम से आगे सफलता को प्रेरित किया।
Post a Comment