राष्ट्रीय लोक दल ने हुए नज़ल बंद, अग्निपथ योजना के विरोध में एक ज्ञापन दिया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय लोक दल ने हुए नज़ल बंद, अग्निपथ योजना के विरोध में एक ज्ञापन दिया

 


कानपुर, राष्ट्रीय लोक दल द्वारा राष्ट्रपति को केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजना था राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष  सुरेश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान पार्टी कार्यालय सब्जी मंडी बादशाही नाका में डीएम कार्यालय ज्ञापन देने वास्ते तैयारी कर रहे थे ,तदुपरांत जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित थाना बादशाही नाका के थाना प्रभारी अनूप कुमार आए और उन्होंने कहा कि आप लोग हाउस अरेस्ट हैं आप लोगों को कहीं नहीं निकालना है, जिस पर श्री सुरेश गुप्ता ने कहा कि हम लोगों को एक ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी  को देना है जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग कार्यालय से नहीं निकल सकते आपके द्वारा जो ज्ञापन देना है मुझे दे दे जिस पर सुरेश गुप्ता ने कहा कि उक्त ज्ञापन हम उच्च अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेंगे जिस पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अतुल सिंह से वार्ता हुई और उन्होंने कहा कि कोई सक्षम अधिकारी भेज कर आप का ज्ञापन दिया जाएगा तदोपरांत 11:30 बजे पुलिस उपआयुक्त शिखर आए भारी फोर्स के साथ और उन्होंने ज्ञापन लेकर कहा कि उक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा,

जिलाधिकारी कानपुर हम समस्त राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपका ध्यान केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना की ओर आकर्षित करना चाहते हैं 

अग्निपथ योजना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात जवानों को न पेंशन मिलेगी ना ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा विंडमबना है कि ऐसे जवानों को सेना की कैंटीन से खरीदारी का लाभ भी मिलेगा  ।


No comments