सभी नगर निकायों मे बूथ तक मज़बूत संगठन खड़ा करेगी आप: इमरान लतीफ़ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सभी नगर निकायों मे बूथ तक मज़बूत संगठन खड़ा करेगी आप: इमरान लतीफ़

 


डुमरियागंज कार्यालय पर संगठन निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी की  बैठक आहूत हुई जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर इमरान लतीफ़ मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी और महिला प्रदेश उपाध्यक्ष इरम रिज़वी ने की।

बैठक मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए इंजीनियर इमरान लतीफ़ ने कहा कि पंजाब मे आम आदमी पार्टी की एतिहासिक जीत ने पूरे देश मे पार्टी के विस्तार के लिए नया रास्ता खोल दिया है। आज राजनीतिक विश्लेषक और आम जनता सभी मान रहे हैं कि भाजपा को हराने का सामर्थ्य सिर्फ आम आदमी पार्टी के पास है।

इमरान ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव मे आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं से अपील की कि अपने अपने बूथ पर 10-10 परिवर्तन योद्धाओं की टीम तैयार करेंगे जो घर घर तक पार्टी की नीतियां व उपलब्धियां पहुॅचायेंगे।

इरम रिज़वी ने कहा कि ज़िले के नये संगठन मे बड़ी संख्या मे महिलाओं को जगह दी जायेगी, उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब मे आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए कार्यों से महिलाएं बेहद प्रभावित हैं जिससे महिलाओं मे आम आदमी पार्टी बहुत लोकप्रिय है। 

पूर्व कोषाध्यक्ष व नव नियुक्त जिला सहप्रभारी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि ज़िले की सभी 9 नगर पंचायतों और 2 नगर पालिकाओं मे पार्टी के संगठन निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है, जल्द ही संगठन निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण करके सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी  चुनाव के समर मे कूदेंगे।नगर निकायों मे संगठन की मज़बूती के लिए आप नेता इमरान लतीफ़ ने प्रमोद मिश्रा और मोहम्मद सुफियान को जिला सह प्रभारी नियुक्त किया।इसके अतिरिक्त बांसी नगर पालिका परिषद से कृष्ण गोपाल चौधरी, नगर पंचायत बर्डपुर से डॉ अजय मिश्रा, शोहरतगढ़ से राधेश्याम चौधरी और भारत भारी से एडवोकेट जलाल अहमद को संगठन निर्माण प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी।आप नेता इमरान ने बताया कि सभी नव नियुक्त प्रभारी अपने अपने नगर निकाय मे बूथ स्तर तक का संगठन खड़ा करेंगे। बैठक मे कपिलवस्तु से प्रत्याशी रहे महेश राव, मोहम्मद अमीन, रामनाथ यादव,पूरन लाल गौतम, परशुराम, डॉ अजय मिश्रा, कृष्ण गोपाल चौधरी, राधेश्याम चौधरी, गोविंद आदि मौजूद रहे।

No comments