श्रीलंका में कई हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी झड़प के दौरान देश के एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग लगा दी गई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रीलंका में कई हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी झड़प के दौरान देश के एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग लगा दी गई

 


श्रीलंका में कई हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी झड़प के दौरान देश के एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग लगा दी गई पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के माउंट लाविनिया स्थित आवास और सांसद सनथ निशांत के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और आग लगा दी. सोमवार को कर्फ्यू वाले इस द्वीप पर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों को निशाना बनाया. महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

हिंसा के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया. हिंसा में एक सांसद सहित तीन लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए. लाठी और हथियारों से लैस सरकार के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था.

No comments