रोजगार को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा नई योजना तैयार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रोजगार को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा नई योजना तैयार


 संत कबीर नगर  सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग रामबड़ाई ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कलस्टर डवलपमेंट प्रोग्राम हेतु हथकरघा बुनकरों के उत्पाद एवं रोजगार को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा नई योजना तैयार कर हथकरघा कलस्टर के तहत समिति के बुनकर, हथकरघा सम्बर्द्धन योजना के तहत व्यक्तिगत बुनकर जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाएं जो कार्य करते है, उन्हें कार्यशाला हेतु वर्कशेड जिसमें भारत सरकार द्वारा 100 प्रतिशत अंशदान एवं अन्य को भारत सरकार का 75 प्रतिशत अंशदान तथा 1000 स्कायर फीट कामन वर्क सेड में 90 प्रतिशत का  अंशदान व सोलर लाइटिंग 25 स्क्वायर मीटर व्यक्तिगत वर्ग सेड में 90 प्रतिशत का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है, कलस्टर के अंतर्गत बुनकरों को हथकरघा, उससे जुड़ा हुआ कार्यशाला, उपकरण एवं बुनकरों के प्रशिक्षण भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकर सेवा केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण एवं कार्य कराए जाने हेतु गाइडलाइन जारी की गई है। इस हेतु वर्ष 18 से 58 आयु तक वर्ग के हथकरघा के बुनकर कलस्टर में शामिल हो सकते हैं उन्होंने बताया कि कलस्टर में शामिल होने वाला व्यक्ति बुनाई के कार्य से जुड़े हो बुनाई का कार्य करते हो प्रमाण पत्र, आधार नंबर, खाता संख्या व कार्यशाला के निर्माण हेतु ग्राम प्रधान या सभासद या जमीन होने के कागजात कार्य कार्यशाला हेतु होना अनिवार्य है, इस हेतु किसी भी कार्य दिवस में योजना की जानकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। 


No comments