1.56 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 18 मई तक चलेगा ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ सीएमओ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

1.56 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 18 मई तक चलेगा ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ सीएमओ


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

गोंडा, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लिए जनपद के पात्र परिवार, जिनका किसी कारणवश अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, ऐसे परिवारों का आयुष्मान कार्ड से बनाने के लिए के लिए 4 मई से विशेष अभियान ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ चलाया जा रहा है | आगामी 18 मई तक चलने वाले इस पखवाड़े में पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, आइसीडीसीएस, खाद्य विभाग व आशा की मदद से ग्राम सभा / वार्ड वार कैम्प लगाकर वीएलई द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे |

सीएमओ डॉ आरएस केसरी ने बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में काम करने वाली सभी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है तथा जनपद के जन प्रतिनिधियों विशेष रूप से पंचायती राज निकायों के जन प्रतिनिधियों से भी पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सहयोग लिया जाएगा | लक्षित लाभार्थियों की ग्राम / वार्ड वार सूची ग्राम सभा / वार्ड के नोटिस बोर्ड पर आशाओं के सहयोग से चस्पा किया जाएगा | कैंप की निर्धारित तिथि से पूर्व आशा कार्यकर्ता गांव / वार्ड के चिह्नित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल और दस्तावेज के संबंध में जानकारी देंगी | इसमें आरोग्य मित्र भी उनका सहयोग करेंगें | सभी पीएचसी व सीएचसी, प्राथमिक तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में टीम द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक संसाधन की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी | वहीं किसी गांव / गार्ड में लक्षित लाभार्थियों की संख्या 50 से अधिक होने पर वहां एक से अधिक दिवसों में कैम्प लगाया जायेगा अथवा एक ही तिथि को उस गाँव / वार्ड में अलग-अलग स्थलों पर दो कैम्प लगाये जायेंगे | कैम्प का आयोजन किसी सार्वजनिक स्थल जैसे- पंचायत भवन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय आदि पर किया जायेगा | 

मिलेगी प्रोत्साहन राशि – 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि एक परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि आशा को दी जाएगी | कैंप में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष रूप से लगाए गए आरोग्य मित्र या अन्य विभाग के इस कार्य के लिए चिन्हित कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रति परिवार एक आयुष्मान कार्ड बनाने पर 5 रुपये और एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर प्रति परिवार 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |

निःशुल्क बनेगा कार्ड – 

योजना के जिला समन्वयक डॉ संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा | आशाओं को लक्षित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है | लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड जाना जरूरी है |

बनाए गए लगभग तीन लाख कार्ड – 

जिला सूचना प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 2 लाख 91 हजार 564 है, जबकि कुल लाभार्थियों की संख्या 12 लाख 44 हजार 716 है तथा अब तक 2 लाख 97 हजार 967 कार्ड बनाये जा चुके हैं | श्रमिक पंजीकरण की संख्या 22,567 है, जिनमें से 4197 कार्ड बनाये गए हैं तथा अन्त्योदय योजना के तहत चिन्हित परिवारों की संख्या 64 634 है, इसमें से 30425 कार्ड अब तक बना लिए गए हैं | अब तक कुल 23 हजार लाभार्थियों को इस योजना के तहत नि:शुल्क  इलाज का लाभ मिल चुका है |

जिला शिकायत निवारण सलाहकार शिवांशु मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र लाभाथियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष कराने की सुविधा उपलब्ध है | इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है | लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क और कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है | इस योजना के अंतर्गत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक का चेकअप और दवा पर हुए खर्च शामिल हैं | योजना का लाभ पूरे देश में लिया जा सकता है | उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए लाभार्थी टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं

No comments