ट्रक टक्कर में घायल प्रतापपुर कानपुर देहात सुमित के पास यदि समय पर ऑपरेशन विजय प्रमुख ना पहुंचते तो चली जाती जान - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ट्रक टक्कर में घायल प्रतापपुर कानपुर देहात सुमित के पास यदि समय पर ऑपरेशन विजय प्रमुख ना पहुंचते तो चली जाती जान


 कानपुर नशा हमारे समाज को सिर्फ आर्थिक तरफ से ही नहीं बल्कि चौतरफा खतरनाक नुकसान पहुंचा रहा है, जिसके कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ घरेलू कलह, झगड़े एवं बीमारियों के कारण हॉस्पिटलों में भरकर बर्बाद रहे हैं, परंतु समाज को इतनी खतरनाक स्थिति में ले जाने वाले नशे के प्रति ना ही समाज और ना ही सरकार गंभीर हैं, जो गंभीर चिंता का बिषय है।

इसी क्रम में विगत दिवस कानपुर देहात के प्रतापपुर निवासी सुमित नामक मजदूर जो कानपुर नगर से काम करके नशे की हालत में अपने गांव कानपुर देहात प्रतापपुर जा रहे थे, जिस कारण जब उनका मोटरसाइकिल से बैलेंस बिगड़ गया तो वह ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए, जिसमें उनकी मोटरसाइकिल एवं पैर टूट गए व नशे की हालत में होने के कारण वह रोड पर पड़े हुए थे, उसी दौरान अपने ग्राम डभारी, कानपुर देहात अपने माता पिता की याद में स्थापित हनुमान मंदिर में अखंड पाठ हवन यज्ञ आदि के लिए परिवार सहित जा रहे "ऑपरेशन विजय प्रमुख" शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने जब कानपुर देहात के ग्राम प्रतापपुर निवासी सुमित नामक मजदूर को रोड पर घायल अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर उनके पास जाकर देखा, जिस पर वह गंभीर घायल एवं नशे की हालत में मिलें, जिस पर जब उन्होंने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए प्रयास किया, तो घायल सुमित ने करीब 2 किलोमीटर आगे अपने गांव प्रतापपुर तक ही पहुंचाने व परिजनों के साथ हॉस्पिटल जाने का ऑपरेशन विजय प्रमुख से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने उनकी बात मानते हुए, तत्काल अपने संसाधन से उन्हें उनके कानपुर देहात प्रतापपुर, किसान नगर से भिवान वाली नहरिया पर स्थित गांव पहुंचा कर ग्राम वासियों के हवाले किया जहां उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामवासियों एवं आम जनता को उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा, कि यदि हमारी टीम समय पर घायल सुमित के पास नहीं पहुंच जाती, तो दूसरी गाड़ियों से सुमित की रोड पर ही जान जा सकती थी, क्योंकि सुमित घायल एवं नशे के कारण ना ही रोड से इधर-उधर होने एवं ना ही किसी को कुछ जानकारी देने की स्थिति में थे।

   अंत में उन्होंने कहा कि समाज में नशे का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है, व समाज एवं सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए यदि रोकने का सख्त कदम ना उठाया, तो हमारे समाज को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता, जिसके लिए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग कई मजबूत कदम उठा चुका है, और भविष्य में निर्णायक कदम उठाने की कार्य योजना तैयार कर रहा है।


No comments