सड़क किनारे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी को हटाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सड़क किनारे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी को हटाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर , मलिन बस्तियों, पार्को, सड़क किनारे एवं सरकारी स्कूलों, नालों के किनारे खाली सरकारी भूमि पर रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुसलमानों ने अवैध ढंग से कब्जा करके अवैध रूप से आवास बना लिए है, कही कही राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि भी इन लोगो द्वारा बनवा लिये गये है।यह लोग रात्रि में लूटपाट, डकैती, बलात्कार जैसे गम्भीर अपराध करके अपनी अवैध बस्तियों में घुस जाते है जिससे पुलिस उन्हे पकड़ नही पाती है। जनसंघ पार्टी राष्ट्रहित में निम्न बिन्दुओं की मांग करती है ।यह कि कानपुर की सभी मलिन बस्तियों, सड़क, नालों आदि में एक सघन अभियान चलाकर इन लोगो की पहचान की जावे। यह लोग कब से निवास कर रहे है पहले कहा रहते थे इसकी जांच की जाये यदि इनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र पाये जावे तो यह एवं बचाव होता है उनकी पहचान करके कार्यवाही की जावे। यह कि जांच में जो भारत के निवासी नही है और यहां रहकर तमाम अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है उनपर तथा उनके संरक्षकों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जावे। यह कि भारत के निवासी न मिलने पर इन लोगो को तत्काल कानपुर एवं देश से कैसे बने इसकी जांच की जावे। यह कि इन लोगो को संरक्षण देने वाले लोगों की पहचान करके उनपर सख्त

कानूनी कार्यवाही की जावे। यह कि वोटों की राजनीति के कारण राजनैतिक दलों नेताओं द्वारा इनका संरक्षण बाहर किया जावे। ज्ञापन के दौरान तेज बहादुर सिंह ज्ञानेंद्र सिंह रजत मिश्रा दीपक वर्मा अमन सिंह डी एस मिश्रा, इत्यादि मौजूद रहे।

No comments