लखनऊ में आयोजित दसवें नौशाद सम्मान समारोह एंड उर्दू प्ले उर्दू ड्रामा "परछाईयाँ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लखनऊ में आयोजित दसवें नौशाद सम्मान समारोह एंड उर्दू प्ले उर्दू ड्रामा "परछाईयाँ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया

 


रिपोर्ट आकाश सिंघम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम माननीय श्री ब्रजेश पाठक जी ने आज संगीत नाट्य एकेडमी गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित दसवें नौशाद सम्मान समारोह एंड उर्दू प्ले उर्दू ड्रामा "परछाईयाँ" में भारतीय फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री राजा मुराद जी एवं अन्य अद्भुत प्रतिभाओं के धनी कलाकारों के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस समारोह में लखनऊ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार,कवि एवम नाटकीय अकडमी के पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि  आप सभी निश्चिंत रहें।हम सभी योगी जी के संरक्षण में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयास रत हैं। देश की बेटियों  के लिए खूब पढ़ो और खूब बड़ों जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से उनके भविष्य को संवारने में लगे हुए हैं। सरकार ने होनहार बच्चों को टेबलेट देकर उनके मानसिक मनोस्थिति को बेहतर बनाने का कार्य किया है।अब प्रदेश में कोई बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा ,साथ में आपको मेरे होते हुए स्वास्थ संबंधित सुविधाओं का कोई अभाव नहीं रहेगा।इसके लिए हमारी सरकार प्रयास रत है। प्रदेश के होनहार कलाकारों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उनको प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश का नाम देश में रोशन करेंगे। अंत में  आगंतुकों के स्वागत के लिए अच्छी जलपान की व्यवस्था भी की जिसका महिलाओं और बच्चों ने लुफ्त उठाया।

No comments