भ्रष्टाचार पर किम कर्तव्य विमूढ़ बने व्यवस्था के पोषक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार पर किम कर्तव्य विमूढ़ बने व्यवस्था के पोषक

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार के लिए जन सामान्य चारा की भांति है। यूं कह लिया जाए कि प्रदेश की आबोहवा को भ्रष्टाचार युक्त बनाने में सरकार अपने समूल कर्तव्यों एवं दायित्वों की बलि चढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। ताकि भ्रष्ट लोकसेवकों के मिलीभगत से भ्रष्टाचार के वृहद उद्योग की स्थापना कर भ्रष्टाचार का अकूत उत्पादन किया जा सके। क्योंकि राजनीति के व्यवसायीकरण के भौतिक पिपासाओं व व्यवस्थाओं के सुदृढ़ व सशक्त संचालन के व्याधियों को भ्रष्टाचार के व्यवसाय के अर्थोलाभ से किया जा सके। यही कारण है कि राजनीतिक तंत्र व व्यवस्था के पोषकों कि संगठित भ्रष्टाचार का शिकार जनसामान्य को होना पड़ रहा है। अगर गौर किया जाए तो व्यवस्था के पोषकों के लिए जन सामान्य विभिन्न करों के रूप में धनादोहन का वस्तु बन चुका है और लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं भारतीय भूतल से मंद मंद गति से नदारद होती नजर आ रही हैं। अन्यथा निर्धारित नीति निर्देशों के अनुरूप प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट शासकीय तंत्र के गलियारे में धूल फांकती नजर ना आती और ऐसे अरबों खरबों रुपए के घोटाले के विरुद्ध जनहित में विगत 302 दिनों से सीएम सिटी में सत्याग्रह संकल्प करने के लिए संगठन व संगठन के कार्यकर्ता विवश न होते। लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए शर्मसार होने का विषय है कि सीएम सिटी में 302 दिनों से अनवरत सत्याग्रह संकल्प उपेक्षा का अब तक शिकार है अब यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि लोकतंत्र का आस्तित्व मंद गति से अंतहीन दिशा में विलुप्त होने की कगार पर है। अंततः 302 दिनों के सत्याग्रह संकल्प पर आज अपराह्न जिला प्रशासन की टूटी तंगभद्रा और असिस्टेंट सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन की प्रति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, जेपी नायक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, लल्लन दूबे, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, देवांश माथुर, दीप मित्रम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश्वर पांडे, आयुष पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments