हज यात्रियों की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथिअब 6मई से बढक़र 10 मई हुई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हज यात्रियों की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथिअब 6मई से बढक़र 10 मई हुई

 


संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश इस वर्ष संत कबीर नगर जिले से कुल 23 कवर no के द्वारा 87 हज यात्री हज यात्रा पर जाएंगे

स्टेट हज कमेटी लखनऊ के अनुसार कोटे से कम आवेदन होने के कारण सभी हज यात्रियों का फॉर्म मंजूर हो गया। इन हज यात्रियों को हज यात्रा की पहली किस्त 81000 रुपय प्रति हाजी की दर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक में 10 मई तक जमा करना होगा। हज यात्री पहली किस्त की रकम ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।अब हज यात्रियों को 10 मई तक पहली किस्त की मूल रसीद हज आवेदन की फ़ोटो कॉपी हस्ताक्षर युक्त  सफेद बैकग्राउंड पर 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो, सोलेमन घोषणा, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी,कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट,ओरिजिनल इंटर नेशनल पासपोर्ट,आधार कार्ड की  फोटो कॉपी स्टेट हज कॉमेट लखनऊ के पते पर रजिस्टर्ड डाक से या स्टेट हज कमेटी लखनऊ के कार्यालय पे जा कर जमा करना होगा। उपरोक्त बातें जिला हज ट्रेनर संत कबीर नगर अख्तर आलम ने दी।उन्होंने हज यात्रियों से निवेदन किया है कि जिन हज यात्रियों का नाम हज यात्रा के लिए आया है वह हज यात्रा जरूर करें क्योंकि कम तादाद में हाजियों के जाने की वजह से इस वर्ष हज यात्रा करने में बड़ी सुविधा होगी आगे उन्होंने बताया कि 8 मई 2022 को जामा मस्जिद गाँधी नगर बस्ती में हाजियों की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग का समय सुबह 8 बजे से 1 बजे दिन तक है।ट्रेनिंग पूर्व असिस्टेंट हज अफसर डॉ० अब्दुल वहाब साहब देंगे।

किसी भी जिले के हाजी शिरकत कर सकते है। संत कबीर नगर जिले के हज प्रशिक्षक अख्तर आलम ने बताया कि संत कबीर नगर के हाजियों की हज ट्रेनिंग की तिथि निर्धारित होने पर हाजियों को ख़बर दी जाएगी।


No comments