वेतन ना मिलने पर शिक्षक अनशन पर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वेतन ना मिलने पर शिक्षक अनशन पर


 कानपुर,माह फरवरी से वेतन भुगतान ना होने से विवश होकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक उत्तर के बैनर तले   संवैधानिक अधिकार के तहत जुहारी देवी बालिका इंटर कॉलेज के वरिष्ठ सहायक शिशिर अस्थाना एवं संगठन पदाधिकारियों द्वारा 05.5.2022 क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया । प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रथम व  द्वितीय एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक के साथ-साथ जिलाधिकारी से भी मुलाकात की थी जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया था कि आपका वेतन भुगतान जल्द करा दिया जाएगा । किंतु भुगतान नहीं होने स्थिति में क्रमिक अनशन किए जाने को विवश हैं। अभी बताया कि कार्यरत अवधि का वेतन जबरन रोके जाने का वेतन वितरण अधिनियम 1971 एवं यूपी एजुकेशन एक्ट 1921 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि बिना किसी दंड के  वेतन रोक जाए। वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध वर्तमान में ना ही कोई कार्यवाही गतिमान है और ना ही उन्हें कोई दंड दिया गया अतः उनका वेतन रोका जाना आपराधिक कृत्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी हठधर्मिता पर तुले हुए हैं । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है व तथाकथित प्रबंध तंत्रों से सांठगांठ करके कर्मचारियों व संगठन के पदाधिकारियों का वेतन रोककर उनकी आवाज दबाने का कुत्सित प्रयास है जिसे संगठन सफल नहीं होने देगा और माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को हटाए जाने की मांग करेगा। के साथ क्रमिक अनशन में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री संतोष तिवारी, अभिषेक अस्थाना प्रसून तिवारी सुनील यादव, संजय यादव, प्रसून तिवारी,  रणजीत सिंह जी , रितेश वर्मा, राम महेश, राज सिंह, रवि शंकर वर्मा दिनेश पाल सिंह, सुशील तिवारी, शिक्षक संघ के हरीश चंद्र दीक्षित आदि क्रमिक अनशन में इस व सम्मिलित हुए।


No comments