बेसिक हेल्थ वर्कर संघ क्षेत्र परिवर्तन में भ्रष्टाचार की आशंका - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेसिक हेल्थ वर्कर संघ क्षेत्र परिवर्तन में भ्रष्टाचार की आशंका


 लखनऊ  को उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश  का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री धनंजय तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक जी के आवास पर मिला उनसे मिलकर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश दिनांक 13 मई 2022 के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी व्याख्या के कारण उत्पन्न हो रही विसंगति के निराकरण हेतु माननीय मंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया और उस के माध्यम से विरोध किया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला पुरुष का क्षेत्र परिवर्तन उपकेंद्र बदलकर उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ही किया जाए जैसा कि  शासनादेश की मंशा है जबकि प्रदेश के सीएमओ द्वारा इस संवर्ग को क्षेत्र परिवर्तन के नाम पर स्थानांतरित किए जाने की व्यवस्था अपनाई जा रही है जिसके आधार पर इस संवर्ग का भयंकर शोषण अधिष्ठान देख रहे कर्मचारी के साथ-साथ सीएमओ द्वारा किए जाने की योजना है माननीय मंत्री जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके प्रार्थना पत्र का संज्ञान माननीय मुख्यमंत्री जी को करा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा आप लोग निश्चिंत रहिए हमारी सरकार पूरी तरह से अपने छोटे कर्मचारियों का ध्यान रख रही है उन्हें किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार नहीं होने दिया जाएगा साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन की एक प्रति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री श्री अतुल मिश्र को भी सौंप कर समस्या का निराकरण कराने का आग्रह किया श्री मिश्र ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपर मुख्य सचिव से मिलकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष महिला  की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने संवर्ग की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु एक ज्ञापन माननीय मंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता पाठक को भी सौंपा श्रीमती पाठक ने कर्मचारियों की समस्या का न्यायोचित समाधान कराने में सहयोग देने का आश्वासन दिया संगठन के समस्त जनपद शाखाओं की एक आवश्यक बैठक 29 मई 2022 को दारुल सफा कामन हाल ए ब्लॉक में रखी गई है फील्ड के कर्मचारियों का बिना कार्यालय बदले  स्थानांतरण पर प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाई गई तो इस बैठक में सभी की सहमति से आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा श्री तिवारी ने सहृदयता पूर्वक कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर यथा शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री  बृजेश पाठक जी को अपने संघ की तरफ से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया ।।

    

No comments