चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना के तहत श्रमिक आवेदन कर प्राप्त करें लाभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना के तहत श्रमिक आवेदन कर प्राप्त करें लाभ

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 




बलरामपुर। सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना के तहत श्रम विभाग के तहत संचालित श्रम कल्याण परिषद द्वारा कारखानों/बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को राष्ट्रीय स्तर/प्रदेश स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने के लिए चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें जिला स्तर/प्रदेश स्तर/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। जिसकी पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की गयी है। इसके तहत श्रमिक उत्तर प्रदेश में स्थित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 या कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत पंजीकृत अधिष्ठान में कार्यरत हो। इस योजना के तहत वेे ही खिलाड़ी पात्र होंगे जिनका चयन जिला स्तर/प्रदेश स्तर/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 23 मार्च, 2021 को अथवा उसके पश्चात् हुआ हो। श्रमिक का मासिक वेतन रु0 15,000 से अधिक न हो, प्रोत्साहन राशि जिला स्तर पर रु0 25000, राज्य स्तर पर रु0 50,000, राष्ट्रीय स्तर पर रु0 75,000 एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रु0 1,00,000 प्रति पुत्र/पुत्री को एक मुश्त एकबार में देय है।उन्होंने जनपद के खिलाड़ियों से अपील किया है कि जो इस योजना के पात्रता को पूर्ण करते हो, के माता-पिता कारखानों/बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कर्मचारी हो। इस योजना में आवेदन करायें जिससे अधिक से अधिक जनपद के खिलाड़ियों को लाभान्वित किया जा सके। पात्रता का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अन्तिम रूप से किया जायेगा

No comments