जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई संपन्न, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में हुई संपन्न,


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की जानी है। जिसमें जनपद के समस्त सम्बंधित विभागों, चिकित्सा विभाग, जिला पंचायती राज, कृषि विभाग, जल निगम, सिचाई विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, प्रदूषण नियंत्रण, युवा कल्याण, रोटरी क्लब आदि विभागो के द्वारा विभागीय कार्यो एवं आपसी समन्वयता के साथ अन्य उपायों के माध्यम से जनपद के सीमान्तर्गत बहने वाली सभी नदियों में डिस्चार्ज/छोडे जाने वाले पानी का उचित ट्रीटमेंट/रेमिडाइजेशन अथवा ठोस अपशिष्ट पदार्थो/मेडिकल वेस्ट/केमिकल वेस्ट आदि की दशा में उसे डिस्पोज-ऑफ करने का उचित प्रबन्धन की समीक्षा की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने इसके दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों/समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा एवं सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित कार्य योजना बना कर प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गंगा हरीतिमा अभियान के अन्तर्गत अभियान क्षेत्र/जनपद अन्तर्गत घाघरा, राप्ती, आमी एवं कुआनो आदि नदियों के किनारों के ग्राम पंचायतों में ग्राम गंगा सेवा समिति का गठन कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डा0 टी0 रंगराजू, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, ए0सी0एम0ओ0 डा0 मोहन झा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें। 


No comments