पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार

 


कानपुर , फजलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कच्ची बस्ती में रहने वाली विधवा शकुन्तला को विधवा पेंशन व आसरा योजना के तहत कालोनी दिलाने के बहाने थाना गोविन्द नगर के अन्तर्गत ११ब्लाक कच्ची हरिजन बस्ती निवासी कुमारी रोशनी व उसकी मां पिता राजू ने विधवा पेंशन व आसरा योजना के तहत कालोनी दिलाने के बहाने १२हजार से ऊपर की टप्पेबाजी करने की शिकायत कानपुर नगर के जिला अधिकारी  नेहा शर्मा से आप गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला और कहा कि कुमारी रोशनी के माता-पिता ने बेटी की आड़ में सैकड़ों लोगों को कालोनी दिलाने, विधवा पेंशन, बुढ़ापे की पेंशन दिलाने के बहाने लोगों के साथ टप्पेबाजी करने की शिकायत गत माह २८ अप्रैल को अपर सिटी मजिस्ट्रेट पंचम को देकर कार्यवाही की मांग की थी इस पर जिला अधिकारी कानपुर नगर ने कहा कि आप को न्याय मिलेगा और सहायक पुलिस आयुक्त नजीराबाद को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए कि आरोपी को गिरफतार कर पीड़िता शकुन्तला को न्याय दिलाने के निर्देश दिये तथा कार्यवाही से शीघ्र अवगत कराया जाएं।


No comments