पहले दिन नर्स की नौकरी करने गई युवती की हत्या से फैली सनसनी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पहले दिन नर्स की नौकरी करने गई युवती की हत्या से फैली सनसनी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां नर्सिंग होम में 18 वर्षीय युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह नर्सिंग होम की छत पर दीवार के सहारे सरिया में शव लटका पाया गया। पहले दिन नर्स की नौकरी करने पहुंची युवती की हत्या की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।



मृतका की मां ने नर्सिंग होम के संचालक समेत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा में पांच दिन पहले किराये के भवन में न्यू जीवन नर्सिंग होम का संचालन शुरू हुआ था। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती शुक्रवार को इस नर्सिंग होम में पहले दिन नर्स की नौकरी करने गई थी। शनिवार सुबह युवती का शव अस्पताल की छत में पीछे की ओर आरसीसी पिलर की सरिया से लटका मिला।

मृतका के मामा ने बताया कि उनकी भांजी शुक्रवार की शाम जब अस्पताल गई तो वहां कोई मरीज नहीं था। वह अस्पताल के पास ही अपने कमरे पर वापस आ गई। देर रात करीब 10 बजे उसे फोन कर नर्सिंग होम बुलाया गया। वहां देर रात उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी होने पर सीओ विक्रमाजीत सिंह व कोतवाल बृजेंद्र नाथ शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उधर, बेटी का शव लटका मिलने की सूचना पर पहुंची मां बदहवास हो गई। उसने नर्सिंग होम के संचालक बांगरमऊ निवासी नूरआलम, चांद आलम, अनिल कुमार व एक अज्ञात पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ASP शशि शेखर ने बताया कि लड़की के गांव से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर थी। इसलिए वह किराए पर कमरा लेकर अस्पताल के पास ही रहती थी। युवती के मुंह पर मास्क लगा हुआ था। हाथों में एक कपड़ा फंसा हुआ था।

No comments