बांदा में 47 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान झुलसते लोग - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बांदा में 47 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान झुलसते लोग


बांदा। एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हीट वेव की चपेट में है। सुबह से जिस्म को जलाने वाली तेज धूप से लोगों का हाल-बेहालहै। सूरज की तीखी किरणों नेत्र पमान को चरम पर पहुंचा दियाहै। यूपी के बांदा जिले में तो पारा47.4 डिग्री के पार पहुंच गया है।बाइक की सवारी करने वाले झूलस रहें हैं।डिग्री से ज्यादा रहा तो वहीं स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स इलाके का तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आजऔर कल दो दिन के लिए ऑरेंजअलर्ट की घोषणा की है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत मेंभीषण गर्मी की वजह एंटी साइक्लोनहै, जिसकी वजह से सतह पर हवा का दबाव बहुत अधिक होता है और इससे ऊपर की हवा नीचे आ जाती है। अधिक दबाव के कारण नीचेआने पर यह हवा गर्म हो जाती हैऔर गर्म हवाओं का असर लू केरूप में रूप में महसूस होती है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई

राज्यों में हीट वेव चलने की चेतावनी दी है ।इतनी तपन 1999 में पड़ी थी।बांदा में अप्रैल माह में 23 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ओर सूर्य की तपन दूसरी ओर पानी की किल्लत बांदा वासियों को परेशान किए हैं। दिल्ली के कई इलाकों मेंशुक्रवार को अधिकतम तापमान 45

No comments