माहे शव्वाल मुकर्रम(ईदुल फित्र) का चांद देखने का एहतमाम करें
जमीअत उलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की अपील
कानपुर चांद देखने का एहतमाम करना हमारा दीनी कर्त्व्य है, क्योंकि इस पर हमारी बहुत सारी दीनी इबादतों का आधार है। इन विचारों को पूर्व क़ाज़ी ए शहर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0 के उत्तराधिकारी व जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने करते हुए कहा कि रमज़ान मुबारक के बाद शव्वाल मुकर्रम यानि ईदुल फित्र का महीना आने वाला है, इस लिये तमाम मुसलमानों से बतौर खास दरख्वास्त है कि वह आज दिनांक 29 रमज़ान मुताबिक़ 1 मई बरोज़ इतवार को शव्वाल मुकर्रम (ईदुल फित्र) का चांद देखने का एहतमाम करें और चांद से संबन्धित जुमला शहादत व जानकारी मर्कज़ी रूयते हिलाल कमेटी कानपुर के कार्यालय पीली मस्जिद तोपखाना बाज़ार मेस्टन रोड में क़ाज़ी ए शहर हाफिज़ व क़ारी मामूर अहमद जामई, मुफ्ती ए आज़म कानपुर मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी और मुहकमा ए शरियह दारूल क़ज़ा कानपुर के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी , मुफ्ती सैयद मुहम्मद उस्मान क़ासमी मुफ्ती आज़म जाजमऊ के अलावा उन्हें भी दें।
Post a Comment