बुजुर्ग अधिवक्ताओं को आजीवन मिले ₹10000 प्रति माह पेंशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बुजुर्ग अधिवक्ताओं को आजीवन मिले ₹10000 प्रति माह पेंशन

 अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने की प्रदेश सरकार से बुजुर्ग / वरिष्ठ अधिवक्ताओं को आजीवन रु 10000  प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की मांग ।



कानपुर,अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे । जहां पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता जो कि न्यायालय का अधिकारी है और समाज को नित नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते है किन्तु हमारे बुजुर्ग अधिवक्ताओं की कोई सामाजिक सुरक्षा नहीं है बुजुर्ग / वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना का होना नितांत आवश्यक है हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि अधिवक्ता पेंशन योजना जिसके अंतर्गत 65 वर्ष की आयु और 35 वर्ष की वकालत कर चुके अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर आजीवन ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू की जाए जिससे हमारे बुजुर्ग / वरिष्ठ अधिवक्ता अपना शेष जीवन सुचारू रूप से सके। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए सी एम सप्तम दीपक पाल ने प्राप्त किया और कहा आप का ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से गुरमीत सिंह बी एल गुप्ता एस के सचान प्रमोद भदोरिया संजीव कपूर मो तौहीद विष्णू पासवान राम गोपाल  सरबजीत सिंह जे पी हजारिया  अजय यादव  विजेंद्र डोडियाल भगवत दास  के के गुप्ता प्रियम हसन अंसारी विनोद पांडेय अंकुर गोयल प्रियम जोशी इंद्रेश मिश्रा मोहित शुक्ला के के यादव आदि रहे।

,

No comments