मा0 राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दिनांक 30 मई 2022 को जनपद स्तर पर लम्बित वादों की करेंगी सुनवाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 राज्य सूचना आयुक्त द्वारा दिनांक 30 मई 2022 को जनपद स्तर पर लम्बित वादों की करेंगी सुनवाई

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि मा0 राज्य सूचना आयुक्त श्रीमती रचना पाल द्वारा दिनांक 30 मई 2022 को सूचना अधिकार अधिनियम-2005 से सम्बंधित जनपद स्तर पर कुल 59 लम्बित वादों की सुनवाई पूर्वांन्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। उन्होंने बताया कि सुनवाई के उपरान्त जन सूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक मा0 आयुक्त, राज्य सूचना आयोग की अध्यक्षता में की जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सम्बधित विभागाध्यक्षों/जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद मुख्यालय पर होने वाले सुनवाई में समस्त अधिकारीगण व्यक्तिगत रूप से ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते हुए, प्रश्नगत प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सुनवाई के उपरान्त आयोजित होने वाले बैठक में समस्त जन सूचना अधिकारी/प्रथम अपीलीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 


No comments