60वां नेशनल कॉस्ट कंवेंशन 2022 का आयोजन किया गया
आकाश सिंघल
लखनऊ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज 60वां नेशनल कॉस्ट कंवेंशन डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,लखनऊ में द इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। में इस कार्यक्रम में देशभर के राष्ट्रीय स्तर के कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट बंधु शामिल हुए। एनसीसी के प्रेसिडेंट पी राजू लैयर ने पाठक जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। NCC के वाइस प्रेसिडेंट विजेंद्र शर्मा जी ने सभी बन्धुओं को आगामी योजनाओं के बारे मे अवगत कराया। ब्रजेश पाठक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अत्यधिक विकास, अत्यधिक निवेश, अत्यधिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अत्यधिक रोजगार की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के व्यवसायियों के लिए उत्तम व्यवसाय नीतियां बनाई हैं। बहुत जल्द देश 'ग्रोथ इंजन' बनने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
इस समारोह में व्यवसायिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर राधा दीदी,सुनीता अग्रवाल जी, राकेश मोहन अग्रवाल एफसीए आदि लखनउ के सभी चार्टेड सदस्यगण एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में सभी के स्वागत के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
Post a Comment