भोजपुरी फिल्म जनता की अदालत शूटिंग का हुआ शुभारंभ,विनोद कुमार ‌ निर्माता, निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रही है शूटिंग, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भोजपुरी फिल्म जनता की अदालत शूटिंग का हुआ शुभारंभ,विनोद कुमार ‌ निर्माता, निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रही है शूटिंग,

 


संत कबीर नगर सामाजिक कुरीतियां एवं समाज में फैल रहे अपने बड़े पन, व पद की आड़ में गरीब मजदूरों का शोषण करने वालों से संबंधित जनता की अदालत की शूटिंग का निर्माता विनोद कुमार निदेशक संजय श्रीवास्तव के सौजन्य से फिल्म की शूटिंग पुरानी तहसील खलीलाबाद परिसर में शुभारंभ हुआ, जनता की अदालत भोजपुरी फिल्म में संक्षिप्त कहानी इस प्रकार हैं जिसमें फैक्ट्री मालिक द्वारा अपने मजदूरों का शोषण किया जाता है समय से पहले उनको तनख्वाह नहीं दी जाती साथ ही साथ ओवरटाइम सेवा लेकर उन्हें परेशान किया जाता है जिसको लेकर फैक्ट्री के यूनियन लीडर सुभाष शर्मा द्वारा उनकी आवाज को उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अदालत तक ले कर मामले को पहुंचता है साथ ही साथ घट तोली, तथा समाज में बढ़ रहे, विभागों  द्वारा मनमाने रूप से बिजली बिल जलकल विभाग का बिल तथा खरीदारी की गई सामानों की पक्की रसीद न देकर उपभोक्ता को मनमाने रेट पर सामान देते हुए भी उसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर  जनता को जागरूक करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करता है पूरी तरह से फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि समाज में खेल रही कुर्तियों भ्रष्टाचार घाटोली और कमजोरी के खिलाफ एकजुट होकर शासन और प्रशासन के बीच पहुंचकर अपने मामले को सुलझा ते हुए समाज को एक नई दिशा दें,।

No comments