जनता का सहयोग मिला तो बेखोफ नहीं घूमने पाएंगे अपराधी कसे जाएंगे उन पर नकेल, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जनता का सहयोग मिला तो बेखोफ नहीं घूमने पाएंगे अपराधी कसे जाएंगे उन पर नकेल, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार

 


संत कबीर नगर जनपद में बढ़ रहे अपराध और अपराधियों के  मनोबल को जल्द ही दबाते हुए कसी जाएगी नकेल, उक्त आशय की जानकारी देते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा बताया गया कि जिस तरह से बढ़ रहे अपराध अपराधियों द्वारा किए जा रहे तारना में पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं उसी तरह से इन से जल्द ही जल्द निपटाने के लिए पुलिस ब्रीफिंग करती हुई इनके ऊपर नकेल कसी जाएंगे खुलेआम अपराधी नहीं घूमने पाएंगे जरूरत है कि आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करें उनके कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपना अनवरत सेवा देते रहे पुलिस जनता की सेवा के लिए है और जनता का भी दायित्व बनता है कि अपनी सेवा करने वाले लोगों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए उनको सहयोग प्रदान करें,

No comments