मांगे पूरी न होने पर संविदा कर्मचारी बैठे क्रमिक अनशन पर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर 25 अप्रैल 2022 को मुख्य अभियंता कार्यालय बंगला बाजार लेसा लखनऊ पर धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी मांगे पूरी ना होने के कारण संघ ने निर्णय लिया है कि जब तक,दुबग्गा उपखंड के उपखण्ड अधिकारी, श्री विवेक तिवारी व तालकटोरा मामले में गलत जांच रिपोर्ट देने वाले अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तालकटोरा के हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन सहित कार्य पर वापस नहीं ले लिया जाता कब तक मुख्य अभियन्ता कार्यालय बंगला बाजार सिस गोमती लेसा लखनऊ पर क्रमिक अनशन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कनौजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डेय, संगठन मंत्री अशोक उपाध्याय सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment