पुलिस अधीक्षक पुलिस के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की चौकियों पर गर्मी व लू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत गुड़ व ठण्डें पानी की व्यवस्था फरियादियों / पीड़ितों के लिए की गयी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक पुलिस के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की चौकियों पर गर्मी व लू के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत गुड़ व ठण्डें पानी की व्यवस्था फरियादियों / पीड़ितों के लिए की गयी

 


अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर श्री अखिल कुमारपुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए जनपद के समस्त चौकियों पर फारियादियों एवं कर्मचारियों की सहूलियत के लिए शुद्ध एवं शीतल जल हेतु मिट्टी का घड़ा / वाटर कूलर रखने व उसके उत्तम रख रखाव के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया । जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में दूषित पानी की समस्या को देखते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने  थानों / चौकियों पर आरओ और वाटर कूलर की व्यवस्था करें ताकि पुलिस जवानों के साथ-साथ आम लोगों को भी शुद्ध पानी मिल सकें । दूषित पानी की समस्या दूर होने से जवान भी स्वस्थ रहेंगे और बेहतर तरीके से ड्यूटी कर सकेंगे । महोदय ने निर्देश दिया कि सप्लाई  टंकी  एवं  वाटर कूलर / मिट्टी के घड़े की समय समय पर सफाई भी की जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

No comments