लालपुर थाने के दागी इंस्पेक्टर सुधीर सिंह के बाद उसी थाने का चर्चित दीवान भी लाइन हाजिर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लालपुर थाने के दागी इंस्पेक्टर सुधीर सिंह के बाद उसी थाने का चर्चित दीवान भी लाइन हाजिर

 


मुख्य आरक्षी चालक थाना लालपुर पांडेयपुर जसवंत सिंह द्वारा इन्स्पेक्टर की प्रताड़ना से दुःखी होकर खुद को गोली मारने के प्रकरण में इंस्पेक्टर लालपुर सुधीर सिंह के विरुद्ध लाइन हाजिर की कार्यवाही के बाद उसी थाने के चर्चित मुख्य आरक्षी जय शंकर सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया बताते चलें कि थाना लालपुर मे काफ़ी दिनों से एक ही जगह पर जमे बतौर जन सुनवाई कर्मी मुख्य आरक्षी जय शंकर सिंह की तैनाती के बाद से ही विवादों का दौर शुरु हो गया था, उक्त दीवान को चोरी और लूट की घटनाओं को गुमशुदगी में परिवर्तित करने सहित पीड़ित को भ्रमित कर तहरीर बदलवाने में महारत हासिल थी गौरतलब है कि एक महिला ने भी उक्त जन सुनवाई कर्मी के विरुद्ध थाना परिसर में ही अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच थाने के ही एक उप निरिक्षक द्वारा की जा रही है

No comments