लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति कि पीड़ितों के साथ आंदोलन रुपरेखा पर चर्चा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति कि पीड़ितों के साथ आंदोलन रुपरेखा पर चर्चा

 


कानपुर,वैश्य महासंगठन एवं लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति की लॉकर चोरी के पीड़ितों के साथ बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार की अध्यक्षता में आहूत हुई । इस बैठक का मुख्य एजेंडा था कि कैसे इस संघर्ष को सशक्त ढंग से एवं मजबूती से बढ़ाया जाए एवं कैसे शीघ्र अति शीघ्र पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए!समिति के सदस्यों ने भिन्न-भिन्न सुझाव दिए और इन सुझावों के आधार पर सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि सोमवार को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सबसे पहले वास्तविक वास्तुस्थिति समझी जाएगी और उसके बाद संघर्ष समिति यह तय करेगी कि अगर पुलिस की कार्यवाही सही दिशा में बढ़ रही है तो हम शांत होकर नतीजों का इंतजार करेंगे एवं अगर पुलिस की कार्रवाई संतुष्टि दायक नहीं होगी तो फिर हम सड़क पर उतरकर शांति पूर्वक आंदोलन चलाएंगे ।

सर्व सम्मति से यह भी तय हुआ कि यह मुद्दा शांत नहीं होने दिया जाएगा और इस मुद्दे को तब तक चलाया जाएगा जब तक कि न्याय संगत नतीजे ना प्राप्त हो जाए । पीड़ित पक्ष से पंकज गुप्ता , निर्मला  लहिलियानी,  सुशीला शर्मा , महेंद्र सविता एवं गीता कपूर सपरिवार उपस्थित थे और उनकी बेहद मार्मिक और द्रवित करने वाली अपील पर वहां उपस्थित समस्त लोग बेचैन थे । कार्यक्रम का संयोजन गुरु प्रसाद गुप्ता ने किया एवं संचालन अभिमन्यु गुप्ता ने  किया । इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी पवन गुप्ता , वैश्य महा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद गुप्ता , कानपुर नगर अध्यक्ष सत्य कुमार गुप्ता , कार्यवाहक अध्यक्ष महेश गुप्ता , महासचिव अशोक गुप्ता पिंटू , दीपक गुप्ता , नवीन गुप्ता , मुकुल साहू एवं संघर्ष समिति से दिनेश बाजपेई ,अश्विनी दीक्षित, विराट गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


No comments