श्रीराम जन्मोत्सव एवं भवन परिसर में अष्टधातु निर्मित श्रीराम दरबार की स्थापना शोभायात्रा का भव्य आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्रीराम जन्मोत्सव एवं भवन परिसर में अष्टधातु निर्मित श्रीराम दरबार की स्थापना शोभायात्रा का भव्य आयोजन

 


कानपुर मेस्टन रोड स्थित श्री सनातन धर्म भवन (बी.एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय) में  ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल द्वारा प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव एवं भवन परिसर में अष्टधातु निर्मित श्रीराम दरबार की स्थापना के साथ ही शोभायात्रा का भव्य आयोजन सुसम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे  दुर्गेश बाजपेयी  ने अपने वक्तव्य में मानस की चौपाइयों की साहित्यिक एवं वैज्ञानिक विवेचना करते हुए सविस्तार

व्याख्या की। उन्होंने बताया प्रभु श्रीराम ने मर्यादित जीवन जीते हुए, आदर्शों एवं जीवन मूल्यों के नये आयाम स्थापित किए एवं देवत्व प्राप्त किया । गणेश वन्दना की अत्यन्त मनोहारी प्रस्तुति विद्यालय को छात्रा कु० आस्था पाण्डेय द्वारा दी गई। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रामायण गान पर आधारित नृत्यनाटिका एवं रामचरितमानस की चौपाइयों के सस्वर पाठ ने उपस्थित महानुभावों का भाव विभोर कर दिया। प्रभु श्रीराम को स्तुति, आरती एवं प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कु० सुरभि वर्मा ने किया ।कार्यक्रम में वीरेन्द्रजीत सिंह, पं० रमाकान्त मिश्र, श्याम अरोड़ा, भवानीभीख तिवारी, डॉ. कमल किशोर गुप्ता, नन्दिता वीरेन्द्रजीत सिंह, सुश्री रेनू सेठ, योगेन्द्र भार्गव, अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी, श्रीमती नीतू सिंह, प्रकाश नारायण बाजपेयी, डा. हरिभाऊ खाण्डेकर, बृजमोहन कुमार सिंह, गोपीकृष्ण ओमर, राकेश त्रिपाठी, नवीन मिश्र, आर. एन. पाठक, सिद्धनाथ गुप्ता, डॉ. अशोक तिवारी, दिलीप तिवारी आदि महानुभाव उपस्थित थे।


No comments