मसवानपुर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कानपुर, मसवानपुर ईदगाह के पेश इमाम काजी ए शहर कानपुर मौलाना मुस्ताक अहमद मुशाहदी ने आज मसवानपुर ईदगाह में जाकर ईद की नमाज को लेकर सुरक्षा सफाई ब्यवस्था का जायजा लिया ।ईद की नमाज में एक दिन बाकी है लेकिन वहां सफाई अभी तक नहीं हुई मैदान जगह जगह गड्ढे व गंदगी पड़ी हुई है । मौके में ही डा निसार अहमद सिद्दीकी ने जोन 6 अधिकारी से बात करके सफाई ब्यवस्था पूरी कराने की मांग की। जिससे जोनल अधिकारी ने अविलंब सफाई कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी,नफीस ठेकेदार, इमरान खान एड ,अब्दुल कलीम राजू,बाबू अली अंसारी, मौलाना शैफ उल्ला हशमती आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment