कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत, सौंपा ज्ञापन -राजा भरत अवस्थी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का स्वागत, सौंपा ज्ञापन -राजा भरत अवस्थी

 


कानपुर , उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने स्वागत किया। परिषद अध्यक्ष ने बताया कि कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने पाँच सूत्रीय माँग-पत्र दिया, जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने की प्रमुख माँग रखी गई, कैशलेश इलाज सुविधा जिसमें असीमित इलाज की मांग,अस्पताल आवंटन व स्वास्थ्य कार्ड शीघ्र बनवाए जाने की मांग की। वेतन विसंगति दूर कराने की, मोटर साइकिल भत्ता दिलाने की बात रखी गई। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से राजा भरत अवस्थी, ए एन द्विवेदी, हरीश श्रीवास्तव, कोमल सिंह, धर्मेन्द्र अवस्थी, अजय द्विवेदी, जितेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।


No comments