रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
गोण्डा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
दिनांक 31.03.2022 को सोशल मीडिया पर यह संज्ञान आया कि एक व्यक्ति आनन्द कुमार दूबे पुत्र विजय प्रकाश दूबे ने फेसबुक पर पिस्टल के साथ अपना फोटो वायरल/प्रदर्शित किया है। जिसपर थाना को0 मनकापुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तथाकथित पिस्टल बरामद की गयी है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल लाइटर के रूप में कार्य करती है तथा मेरे द्वारा लोगो में रौब जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट किया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए जेल रवाना किया गया
Post a Comment