पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक शुक्रवार परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु जवानों को करवाई ड्रिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक शुक्रवार परेड व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु जवानों को करवाई ड्रिल

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान



 गोंडा पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों को थाना परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु सेनेटाइजर, डिटर्जेंट व कूड़ा प्रबंधन हेतु डस्टबिन किया वितरित जनपद गोण्डा के समस्त थानों को जवानों को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु कढ़ाई, बाल्टी, भगौना, स्टील कंटेनर व अन्य सामग्री भी की वितरित।


  गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड के टर्नआउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात परेड ने शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई। पुलिस अधीक्षक ने टोलीवार ड्रिल का निरीक्षण कर उसे और बेहतर तरीके से करने के प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए साथ ही परेड के दौरान जवानों को बलवा ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, मेंढक चाल, क्रॉलिंग व अन्य फील्ड क्राफ्ट संबंधी ड्रिल करवाई साथ ही शारीरिक/मानसिक रूप से फिट रहने व स्वयं को संयमित रखते हुए समस्याओं से निपटने के गुर भी सिखाए तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्वाड, अग्निशमन दल, पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त थानों से आए प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को थाना परिसर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने हेतु सेनेटाइजर, डिटर्जेंट व कूड़ा प्रबंधन हेतु डस्टबिन, जवानों को बेहतर, स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु मेस सामग्री कढ़ाई, भगौना, बाल्टी व स्टील कंटेनर, दरी तथा थानों पर आने वाले वादियों के बैठने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु कुर्सी व मेज वितरित किया । पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान उपस्थित समस्त जवानों को नियमित व्यायाम करने तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को जवानों को बेहतर, स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने तथा थाने पर आने वाले वादियों के प्रार्थना पत्रों को त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्यवाही कराने के निर्देश भी दिए इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा परेड में आए हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें

No comments