पुलिस अधीक्षक पुलिस द्वारा साइबर अपराध से निपटने हेतु साइबर सेल एवं थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के साथ की गयी गोष्ठी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक पुलिस द्वारा साइबर अपराध से निपटने हेतु साइबर सेल एवं थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क के साथ की गयी गोष्ठी


 सन्त कबीर नगर  पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा साइबर अपराधों पर लगाम लगाने हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क व साइबर सेल के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है जिस पर अंकुश लगाने के आवश्यकता है तथा साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति की समुचित सुनवाई होनी चाहिए जिससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी बने । महोदय द्वारा साइबर सेल व साइबर हेल्प डेस्क को साइबर जागरुकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया व   आम जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए इन्टरनेट बैकिंग, ओलेक्स फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध साइबर अपराध एवं सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड , डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर आमजनमानस को जागरुक करने के सम्बन्ध में बताया गया गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजीव कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकान्त ओझा, हे0का0 अहमद रजा, का0 पुष्पेन्द्र गौतम ( साइबर सेल) सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments