थाना दुधारा पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद पम्प सेट व 02 अदद रिंच के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना दुधारा पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद पम्प सेट व 02 अदद रिंच के साथ 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 


सेमरियावां (संतकबीरनगर)।   रविवार को दुधारा पुलिस ने चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। मौके से चोरों के साथ सामान भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष दुधारा उ0नि0 सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 श्री अनिरुद्ध सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 दिनेश कुमार,का0 मेराज अली, का0 मनीष प्रसाद, हे0का0 बृजेश पाण्डेय, हे0का0 मोतीलाल यादव, का0 अनूप यादव, का0 नीतिश कुमार द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर परसाकला तिराहे से 05 अभियुक्तगण अब्दुल मुनाफ उर्फ अब्दुल्लाह पुत्र मो0 असलम,इरफान अली पुत्र मो0 ईस्माईल, नवी मोहम्मद पुत्र अब्दुल कादिर निवासीगण गजौलीशेख थाना दुधारा को चोरी का पम्पिंग सेट बेचने के लिए बात करने गए अरविन्द चौबे उर्फ रिषु पुत्र दिनेश चौबे पुत्र सुकरौली थाना दुधारा, कुर्बान अली पुत्र रमजान अली निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा का इन्तजार करते समय तथा अरविन्द चौबे व कुर्बान अली को भी वापस आने के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। 

थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि अभियुक्तगण की निशान देही पर दिनांक 16.01.2022 को ग्राम गजौली से चुराए गए 02 पम्पिंग सेटों को ग्राम पैकवलिया में सैय्यद अली उर्फ पंडित पुत्र छेदी खान के घर से बरामद किया गया तथा चोरी के एक अन्य पम्पिंग सेट जिसे भरवलिया बाबू से चुराया गया था को अभियुक्त अब्दुल मुनाफ के घर से बरामद किया गया। बरामद पम्पिंग सेटों के सम्बन्ध में थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 123/2022 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 बनाम अभियुक्तगण उपरोक्त पंजीकृत किया गया।    

उन्होंने बताया कि 02 अदद चोरी के पम्प सेट( चोरी के पम्प सेट खरीदकर्ता सैय्यद अली उर्फ पंड़ित पुत्र छेदी खान के घर से बरामद, 01 अदद चोरी का पम्प सेट ( अब्दुल मुनाफ के घर से बरामद,02 अदद रिंच ( अब्दुल मुनाफ के जेब से) बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है जो खेत में लगे पम्प सेट चोरी करके बेचता है और उससे प्राप्त रुपयों से ऐशो आराम करता है । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.01.2022 को अब्दुल मुनाफ, नवी मोहम्मद व इरफान अली द्वारा मिलकर ग्राम गजौली सिवान से 02 पम्प सेट चुराया था जिसे बिचौलिया कुर्बान अली पुत्र रमजान अली द्वारा ग्राम पैकवलिया मे सैय्यद अली उर्फ पंड़ित पुत्र छेदी खान को 16000 रु0 में बेचवाया था तथा 1000 रु0 हिस्सा लिया था । अब्दुल मुनाफ के घर से बरामद पम्प के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अब्दुल मुनाफ, नवी मोहम्मद, इरफान अली व अरविन्द चौबे उर्फ रिषु ने ग्राम भरवलिया से चुराया था जिसे बेंचने के लिए आज सैय्यद अली उर्फ पंड़ित के घर बिचौलिया कुर्बान अली व अरविन्द चौबे उर्फ रिषु गए थे । 

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अब्दुल मुनाफ हम लोगों का गैंग लीडर है तथा एक अन्य साथी तौफिक उर्फ डेहरी द्वारा पूर्व में साथ मिलकर बस्ता बस्ती से 03 पम्प सेट चुराया गया था जिसे बस्ती में ले जाकर बेंच दिया था तथा हम लोगों को 6000-6000 रु0 हिस्से में मिला था।

No comments