कानपुर मेट्रो संबंधित प्रबंध निदेशक को संबोधित एक सुझाव पत्र दिया
कानपुर ,नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कानपुर मेट्रो रेल मुख्य परियोजना प्रबंधक एस.एन.झा को कानपुर मेट्रो संबंधित प्रबंध निदेशक को संबोधित एक सुझाव पत्र दिया जिसमें महात्मा गांधी मार्ग पर बन रहे स्टेशन का नाम नयागंज किए जाने का विरोध किया गया तथा बर्रा 8 तक जो मेट्रो लाइन जा रही है उसको नौबस्ता तक जोड़ने की मांग रखी तथा कानपुर सेंट्रल से शुक्लागंज गंगा घाट एवं कानपुर सेंट्रल से एयरपोर्ट गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट तक डीपीआर बनाकर उसका भी निर्माण कराने की मांग की जिससे में एक रूट सर्कुलर हो जाएगा और नरोना चौराहा से फूलबाग की ओर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण कराया जो परेशानी आ रही है उस संबंध में एसएन झा मुख्य परियोजना प्रबंधक ने कहा कि कानपुर नगर निगम कमिश्नरेट यातायात विभाग से जल्द बैठक परेशानियों के संबंध में बैठक की जाएगी और कानपुर नागरिक मंच के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे दिए गए पत्र की प्रतिलिपि प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन कानपुर मेट्रो संबंधित सुझाव आपके हम सदा आभारी हैं कि आप अति घना एवं व्यस्त कानपुर नगर के लिए आधुनिक यातायात की योजना को क्रियान्वित कर रहे हैं! हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस स्थान का नाम महात्मा गांधी मार्ग स्टेशन रखें जिससे समस्त कानपुर वासी गौरवान्वित महसूस महसूस करेंगे जिसका श्रेय आप ही को जाएगा! जिससे लाखों लोग आवागमन करते हैं छोटे भाई नारोना ,सुरेश गुप्ता ,जगदंबा भाई , लोग मौजूद रहे!
Post a Comment