रोजगार परक शिक्षा से रोजगार की डगर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रोजगार परक शिक्षा से रोजगार की डगर

 


कानपुर,दयानंद गर्ल्स पी. जी. कालेज में  समाजशास्त्र विभाग एवं शिक्षाशास्त्र विभाग एवं हिंदी विभाग के सौजन्य से प्राचार्या   प्रोफेसर  डा. सुनन्दा दुबे की अध्यक्षता में  मेघा संगठन के मुनीशशुक्ला जी ने डीजी कॉलेज की स्नातक एवं परास्नातक छात्राओं को कैसे रोजगार प्राप्त होगा उसके लिए इंटर्नशिप जिसके दौरान ही पैसा मिलेगा और समय-समय पर जब भी रिक्त स्थान होगा रोजगार प्राप्त होगा पर कार्यशाला का आयोजन किया। प्राचार्या ने छात्रओं को रोजगारक शिक्षा के लिए प्रेरित किया और जानकारी दी कैसे हम पढ़ाई के साथ ही स्वालम्बी बन सकते हैं। इस कार्यक्रम को शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति सक्सेना समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ दीपाली सक्सेना एवं हिंदी विभाग की डॉ मंजुला श्रीवास्तव ने अथक प्रयास से कार्यक्रम को संपन्न कराया।कार्यशाला में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया ।


No comments