महाराजा गुहराज निषाद एवं ऋषियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप जयन्ती का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

महाराजा गुहराज निषाद एवं ऋषियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप जयन्ती का आयोजन

 


कानपुर ,एकलव्य जन कल्याण महासभा, कानपुर के तत्वाधान में प्रभू राम के बाल सखा महाराजा गुहराज निषाद एवं ऋषियों में श्रेष्ठ मLहर्षि कश्यप जयन्ती का आयोजन बहुत धूम धाम से निषाद पार्क गंगा बैराज कानपुर में मनाया गया। पूर्व की भाँति इस वर्ष भी 40 फिटी हनुमान मन्दिर बिठूर कानपुर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे बिटूर के महान सन्त स्वामी अदूतानन्द  ने हरी झण्डी दिखा कर किया। महाराजा गुहृ राज निषाद एवं महर्षि कश्यप के चित्रों पर मार्ल्यापण कर आरती की गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एकलव्य जनकल्याण महासभा के महामंत्री, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ०प्र० के सदस्य श्री रमेश वर्मा "एकलव्य" ने अपने उद्बोधन में महाराजा गुह राज निषाद एवं महर्षि कश्यप पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार प्रभू श्री राम एवं निषाद राज गुह की ऐसी मित्रता की दूसरी मिशाल नहीं मिलती है, मित्रता सबसे मजबूत रिश्ता है। अन्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से पन्ना लाल कश्यप, महावीर प्रसाद निषाद, श्रीमती किरन लोधी निषाद, सुरेश निषाद, ई० सुखलाल कश्यप, गीता निषाद, देवी प्रसाद निषाद, अर्चना निषाद, डा० अभिनव कुमार, श्रवण कुमार निषाद, ब्रज नारायण निषाद, नीरज निषाद, ई० आकाश वर्मा, पुत्तन लोधी, सिपाही लाल निषाद, राज कुमार निषाद, मुकेश कश्यप, अवधेश निषाद, दिनेश निषाद, सुनील, श्रवण कुमार (प्रथम), दिगम्बर निषाद, नरेन्द्र निषाद, रमेश निषाद, जे०पी० निषाद, देशराज निषाद, राम खिलावन निषाद,  अरूणेश निषाद, सुशील कश्यप, राजेश कश्यप, राजू कश्यप, श्याम कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments