सत्ता पक्ष का सहारा लेकर दबंगई व गुंडागर्दी करने वाले किसी भी अपराधी को ऑपरेशन विजय बचने नहीं देगा- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सत्ता पक्ष का सहारा लेकर दबंगई व गुंडागर्दी करने वाले किसी भी अपराधी को ऑपरेशन विजय बचने नहीं देगा- शिवमंगल सिंह


 गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को 2011 से निशुल्क न्याय दिलाने का कार्य कर रहे, ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आईपी} से कानपुर देहात शिवली टाउन एरिया के एक अनुसूचित जाति परिवार ने न्याय दिलवाने की गुहार लगाते हुए, शिवली टाउन एरिया के भू माफिया एवं दबंग राज किशोर तिवारी पुत्र शिव प्रसाद तिवारी पुती तिवारी पुत्र राजकिशोर तिवारी सोनी दीक्षित पुत्र अज्ञात मोदी अग्निहोत्री पुत्र अज्ञात मोहन तिवारी पुत्र अज्ञात पर कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आईपी} ने ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव एवं न्यायिक प्रकोष्ठ की मुख्य पदाधिकारी प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट को नियुक्त कर पुलिस व प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुसूचित जाति की गरीब शारदा देवी के परिवार को तत्काल न्याय दिलाकर दोषी दबंग वा भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने को कहा, जिस पर ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक, जिलाअधिकारी एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री असीम अरुण जी को पत्र लिखा व कार्रवाई करवा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु कहा।

  उपरोक्त जानकारी मीडिया को देते हुए ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह {आईपी} ने कहा कि शिवली टाउन एरिया की शारदा देवी जो अनुसूचित जाति से हैं, उन्होंने सहायता हेतु ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके अनुसार 2008 में अपने मेहनत की कमाई से खरीदे रजिस्टर्ड प्लाट पर वहां के दबंग अपनी दबंगई एवं माफिया गिरी की दम से उसे जबरदस्ती छीनने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें दबंगों के अत्याचार से न्याय पाने हेतु वह सभी जगह भटक व हर थाक कर, हर जगह से निराश होकर दबंगों से अपनी जमीन व अपने परिवार को बचाने की ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग से गुहार लगाई है। जिस पर हमने सख्त कदम उठाते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई हेतु कहा है, साथ ही ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के न्यायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भी दबंगों के शिकार अनुसूचित जाति के इस परिवार को न्याय दिलाने हेतु पूरी कार्रवाई करने को कहा है।

   साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग सत्ता पक्ष का सहारा लेकर दबंगई, गुंडागर्दी व माफिया गिरी करने वाले किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर नहीं बचने देगा, क्योंकि भारतीय संविधान हर माफिया को उसकी औकात दिखाने के साथ साथ समाज के हर पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने की शक्ति रखता हैं।


  

No comments