मा0 मुख्यमंत्री जी ने ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का किया शुभारंभ, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 मुख्यमंत्री जी ने ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ का किया शुभारंभ,

 जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शुभारम्भ का लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने देखा और सुना।


संत कबीर नगर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रावस्ती से ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ का शुभारंभ किया गया। जनपद संत कबीर नगर के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बच्चों, शिक्षकों व अभिभावको द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सुना गया। ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ के शुभारम्भ के अवसर पर नौनिहालों को भोजन कराते मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि लगभग दो वर्ष बाद कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के पश्चात हम लोग पुनः स्कूल चलो अभियान के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं। मैं इस अवसर पर प्रदेश की भावी पीढ़ी, नौनिहाल बच्चों का हृदय से स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। विगत 02 वर्ष हम सभी ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना करते हुए व्यतीत किया। कोरोना महामारी से जीवन का प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ, लेकिन स्कूली शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हुई। कोरोना काल में भी मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीको का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया गया। आज स्नातक व परास्नातक के सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्य युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया  जा  रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जीवन का सबसे पवित्र कार्य किसी के जीवन में ज्ञान का संचार करना है, इसका आधार शिक्षा है। स्कूल चलो अभियान के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने से पवित्र कार्य और कोई हो ही नहीं सकता है। शिक्षा एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारक बन सकती है। शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है व उनके सर्वांगीण विकास की आधारशिला रख सकती है। सरकार ने हर बच्चे को बैग, किताबें, दो यूनिफॉर्म, जूते-मोजे व स्वेटर उपलब्ध कराया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, पुरातन छात्रों व समाज-सेवकों द्वारा विद्यालयों को गोद लेकर ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों का कायाकल्प कराया गया। यह न केवल हमारा नैतिक दायित्व है, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। अपने देश को दुनिया की एक ताकत बनाने के लिए हमें प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी बच्चों को स्कूल भेजें। मैं प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों, समाज-सेवकों व पुरातन छात्रों से अपील करता हूं कि जो विद्यालय पिछली बार छूट गए थे उनमें से एक-एक विद्यालय गोद लें और ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित करने में योगदान दें।

इसी क्रम में जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक धनघटा गणेश चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मॉ  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों, अभिभावकों एवं अन्य आगन्तुकों को स्वागत किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कूल चलों अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं, अभिभावको सहित मा0 जनप्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, अधिकारीगण ने देखा और सुना। विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चौहान ने अपने सम्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन सहित बेसिक शिक्षा को अपग्रेड किये जाने सम्बंधी नीतियों/प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि  2017 से पहले प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की जर्जर स्थिति में मिशन कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से गुणात्मक सुधार लाने का ही परिणाम है कि आज छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको में शिक्षा का महत्व और उसके प्रति जागरूकता देखी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 19 बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर  प्रशस्ति पत्र, पुस्तक, कापी किताब एवं पेन देकर सम्मानित किया तथा 29 दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड एजुकेशन सामग्री किट देकर सम्मानित किया। मिशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वालें 19 ग्राम प्रधानों को तथा 19 प्रधान अध्यापिकाओं जिन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन वृद्धि किया है को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 500 बच्चों को रैली समाप्ति के उपरान्त मिष्ठान वितरण एवं भोजन कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने एवं स्कूल भेजने के प्रति अपील करते हुए इस अवसर पर उनके उपस्थित होने का धन्यवाद दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के चौमुखी विकास में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मा0 जनप्रतिनिधिगणों को आश्वस्त किया गया कि जनपद की शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जाएगी। इस अवसर पर सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जनार्दन यादव सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, सम्मानित प्रधानगण, अभिभावकगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाए व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।


No comments