पहाडा सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी बाटी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पहाडा सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी बाटी


 कानपुर नगर,जिलाधिकारी  नेहा शर्मा पहुची घाटमपुर के श्रीनगर (मुइयां) गांव में  "ग्राम चौपाल" में ग्रामीणों से सम्वाद स्थापित करते हुए केंद्र सरकार राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओ की   जानकारी दी । इसके उपरांत  घुघुवा (रूपनगर), शाखा जनवारा, गढोलामऊ,कोरों,कटार  ग्राम में लोगो की समस्याएं सुनेगी। उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए  स्कूल चलो अभियान के तहत उन्हें स्कूल भेजे । कक्षा 7 की बच्ची ने 19 का पहाडा सुनाया जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी दी।


No comments